view all

बिहार में दुकानों पर शराब की बिक्री बंद, लेकिन होम डिलीवरी जारी है: त्रिवेंद्र रावत

त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि शराबबंदी से कुछ नहीं होगा, शराब को रोकने के लिए जागरूकता ज्यादा जरूरी है

FP Staff

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में शराबबंदी के बाद भले ही अपनी पीठ थपथपा रहे हों, लेकिन उत्तराखंड के सीएम को यह दावा रास नहीं आ रहा है.

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर सवाल उठाए. हमारे सहयोगी चैनल न्यूज 18 के राइजिंग उत्तराखंड कार्यक्रम में सीएम रावत ने कहा कि वह अपने राज्य में शराबबंदी नहीं लागू करेंगे. उन्होंने कहा ये समाधान नहीं है.


सीएम रावत ने कहा, शराबबंदी से शराब नहीं रुकेगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में तो शराबबंदी लागू है पर अब क्या होता है. पहले शराब खरीदने के लिए दुकानों पर लाइन लगानी पड़ती थी अब बड़े आराम से शराब की होम डिलीवरी हो जाती है.

रावत ने कहा, उत्तराखंड में शराबबंदी नहीं होगी, लेकिन इसे सरकारी खजाने भरने का जरिया भी नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से कुछ नहीं होगा, शराब को रोकने के लिए जागरूकता ज्यादा जरूरी है.

शराब की होम डिलीवरी के आरोप पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि जो लोग चोरी छिपे शराब पी रहे हैं, वो लोग ही शराबबंदी फेल होने का प्रचार कर रहे हैं.

साभार न्यूज़ 18