view all

भारतीय सेना 41 हजार करोड़ के अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदेगी

फिलहाल भारतीय वायु सेना के पास रूस निर्मित एमआई-25 और एमआई-35 हेलीकॉप्टर हैं

FP Staff

डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल ने गुरुवार को भारतीय सेना के लिए 6 'अपाचे' लड़ाकू हेलिकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

डीएसी की इस मंजूरी के बाद सेना को एएच-64ई अपाचे हेलिकॉप्टर के साथ जरुरी पार्ट्स, अतिरिक्त उपकरण, ट्रेनिंग और गोला-बारूद भी मिलेंगे.


इस खरीद का कुल खर्च 4,168 करोड़ रुपए आएगा. यह अपाचे हेलिकॉप्टर अमेरिकी कंपनी बोइंग का 4 ब्लेड्स, ट्विन टर्बो शाफ़्ट, और दो क्रू वाले कॉकपिट के साथ आएगा.

अब तक थल सेना के पास नहीं थे हेलिकॉप्टर

थल सेना काफी वक्त से खुद के अटैक हेलिकॉप्टरों की मांग करती रही है. फिलहाल भारतीय वायु सेना के पास रूस निर्मित एमआई-25 और एमआई-35 हेलीकॉप्टर हैं.

डीएसी ने इसके अलावा यूक्रेन से गैस टरबाइन के दो सेट, और दो रूसी ग्रिगोरोविच जहाजों की खरीद को भी मंजूरी दे दी.