view all

क्या आप जानते हैं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का चीनी नाम!

चीनी सैनिकों से मुलाकात के वक्त रक्षा मंत्री ने ‘नमस्ते’ कहकर अभिवादन किया

FP Staff

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को सिक्किम में भारत-चीन सीमा के दौरे पर थीं. इस दौरान वे नाथूला में चीनी सैनिकों से भी मिली.

चीनी सैनिकों से मुलाकात के वक्त रक्षा मंत्री ने ‘नमस्ते’ कहकर अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने चीनी सैनिकों से पूछा कि क्या उन्हें ‘नमस्ते’ का मतलब पता है.


चीनी सैनिकों के पूछा नमस्ते का मतलब

वहां पर मौजूद एक भारतीय सैनिक ने जब चीनी सैनिकों को इसका मतलब बताने की कोशिश की तो रक्षा मंत्री ने उस सैनिक को ऐसा करने से मना किया.

इसके बाद चीनी सैनिक अफसर ने इसके लगभग करीब का अर्थ बताते हुए अंग्रेजी में कहा कि 'नाइस टू मीट यू' यानी आपसे मिलकर अच्छा लगा.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी पूछा कि चीनी भाषा में उनके नाम का मतलब क्या है? तब उस अफसर ने कहा कि ‘नी हाओ’.

इस पूरी बातचीत का वीडियो रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया है.