view all

3 दिन में 2 आतंकी हमलों के बाद जायजा लेने रक्षा मंत्री जम्मू रवाना

जम्मू-कश्मीर में हाल में बढ़े आतंकी घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सोमवार शाम एक मीटिंग बुलाई है. बैठक में आंतरिक सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर चर्चा की जाएगी

FP Staff

जम्मू-कश्मीर में बीते 72 घंटे में हुए दो आतंकी घटनाओं के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य के दौरे पर जा रही हैं. सोमवार को वो दिल्ली से इसके लिए रवाना हो गईं.

रक्षा मंत्री जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप जाएंगी. शनिवार तड़के यहां जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने फिदायीन हमला किया था. इस हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए थे जबकि एक आम नागरिक की भी इसमें मौत हो गई थी.

जम्मू-कश्मीर में हाल में बढ़े आतंकी घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सोमवार शाम एक मीटिंग बुलाई है. बैठक में आंतरिक सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर चर्चा की जाएगी.

इससे पहले, सोमवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से दिल्ली में मुलाकात कर राज्य में सुरक्षा हालात पर चर्चा की.

सुंजवान हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले में 6 सैनिक समेत 12 लोग भी घायल हुए हैं. सुरक्षाबलों ने लगभग 35 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था.

मार गिराए गए आतंकियों के कब्जे से सुरक्षाबलों ने ए के 56 राइफल, बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने वाली गोलियां समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था.