view all

दिसंबर 2016 के आईआईपी के आंकड़ों में गिरावट, नोटबंदी का असर

दिसंबर 2016 में आईआईपी में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है

FP Staff

नोटबंदी के बाद इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के दिसंबर के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. शुक्रवार को आईआईपी के आंकड़े जारी हो गए हैं.

दिसंबर 2016 में आईआईपी ग्रोथ घटकर 0.4 फीसदी रही है. एक साल पहले दिसंबर 2015 में आईआईपी की ग्रोथ 0.9 फीसदी थी.


मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, कंज्यूमर गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और नॉन कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की ग्रोथ में सुस्ती से दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) की ग्रोथ घटकर 0.4 फीसदी रही. हालांकि इलेक्ट्रिसिटी, माइनिंग बेसिक गुड्स में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई.

महीने दर महीने के आधार पर दिसंबर में बेसिक गुड्स की ग्रोथ 4.7 फीसदी से बढ़कर 5.3 फीसदी रही है. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कैपिटल गुड्स की ग्रोथ 15 फीसदी से घटकर -3 फीसदी रही है. वहीं दिसंबर में इंटरमीडिएट गुड्स की ग्रोथ 2.7 फीसदी से घटकर -1.2 फीसदी रही है.