view all

रेलवे के खाने से आफत में जान, बिरयानी में मिली मरी छिपकली

हाल ही में सीएजी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि ट्रेन में मिलने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है.

FP Staff

ट्रेन में मिलने वाले खाने में एक मरी हुई छिपकली मिली है. इस मामले के सामने आने के बाद एक बाद फिर ये सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या वाकई ट्रेन का खाना इनसानों लायक है या नहीं. हाल ही में सीएजी ने भी अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि ट्रेन में मिलने वाला खाना इनसानों के खाने लायक नहीं है.

मामला उत्तर प्रदेश में सामने आया है, जहां मंगलवार को पूर्वा एक्सप्रेस में परोसे गए खाने में छिपकली मिली. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड से उत्तर प्रदेश जा रहे तीर्थयात्रियों के एक समूह ने खाने में छिपकली होने की जानकारी दी. एक व्यक्ति के बीमार होने की खबर है. इस बारे में पता लगता ही एक कर्मचारी ने खाने को ट्रेन से बाहर फेंक दिया. वहीं जब टिकट एग्जामिनर और पेंट्री कार एटेंडेंट को शिकायत करने के बाद भी किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला. तब यात्रियों ने रेलवे मंत्री सुरेश प्रभू को ट्वीट किया.

ट्वीट का असर कुछ इस कदर पड़ा कि जैसे ही ट्रेन यूपी के मुगलसराय स्टेशन पहुंची, कई वरिष्ठ अधिकारी आए और उन्होंने सभी बीमार पड़े यात्रियों को दवाइंयां दी.

मुगलसराय के वरिष्ठ रेलवे ऑफिसर किशोर कुमार ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता की बात यात्रियों का स्वास्थ्य है. ट्रेन के यहां पहुंचने से पहले डॉक्टरों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. हम मामले की जांच करेंगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.