view all

DDA हाउसिंग स्कीम: जून में 21,000 फ्लैट्स बेचेगा DDA

डीडीए ने इस बार वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, नरेला, सिरसपुर जैसे इलाकों में बने फ्लैट्स के लिए आवेदन मंगाए गए हैं

FP Staff

डीडीए इस साल जून में नई हाउसिंग स्कीम लेकर आने वाला है. इस स्कीम में करीब 21,000 फ्लैट्स शामिल होंगे. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का दावा है कि उसकी यह स्कीम पिछली दो योजनाओं के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी.

डीडीए की इस हाउसिंग स्कीम में इस बार कुल 20,987 फ्लैट्स होंगे. सबसे ज्यादा 16,296 फ्लैट्स LIG कैटेगरी के होंगे. HIG में सिर्फ 488 फ्लैट्स होंगे. वहीं MIG में 3,624 फ्लैट्स हैं. ये जनता फ्लैट्स हैं, जिसमें एक बेडरूम, हॉल और किचेन होता है. इस बार डीडीए की हाउसिंग स्कीम में पहले सरेंडर किए फ्लैट्स शामिल नहीं हैं.


कहां मिलेंगे आपको फ्लैट्स 

डीडीए ने इस बार वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, नरेला, सिरसपुर जैसे इलाकों में बने फ्लैट्स के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इसबार हाउसिंग स्कीम में कोई भी फ्लैट 430 स्कवायर फुट से कम साइज का नहीं होगा. ये पहले के फ्लैट से बड़े हैं. पहले सिर्फ 323 स्कवायर फुट का घर होता था.