view all

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, दूरदर्शन कैमरामैन की मौत और दो जवान शहीद

माओवादियों के गढ़ वाले इलाके दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में एक दूरदर्शन कैमरामैन की मौत हो गई है और दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं

FP Staff

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 15 दिन से कम का समय बचा है. लेकिन उसके ठीक पहले माओवादियों के गढ़ वाले इलाके दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में एक दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत हो गई है. इस नक्सली हमले में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं.

मीडिया कर्मियों के साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम अरनपुर थाने से निलावय गांव की तरफ बढ़ रही थी. ठीक इसी समय नक्सलियों ने हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौका-ए-वारदात की तरफ रवाना हो गए. फिलहाल सर्च ऑपरेशन और बचाव कार्य जारी है.

न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, दूरदर्शन की टीम राज्य में विधानसभा चुनाव के कवरेज के लिए पहुंची थी. सुबह में इस टीम ने एसपी अभिषेक पल्लव का इंटरव्यू भी किया. जैसे ही वहां से निकले रास्ते में नक्सल हमले की चपेट में आ गए. मारे गए दूरदर्शन कैमरामैन का नाम अच्युतानंद है और वो ओडिशा के रहने वाले थे.

नक्सल हमले के बारे में बताते हुए डीआईजी पी सुंदरराज ने कहा कि आज हमारे गश्ती दल पर अरनपुर में नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इसमें हमारे दो जवानों शहीद हो गए हैं और दो घायल भी हैं. उन्होंने बताया कि इस हमले में डीडी का कैमरामैन घायल हो गया था जो बाद में दम तोड़ दिया.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल हमले में मारे गए दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि हम कैमरामैन के परिवार के साथ एकजुटता में खड़े हैं. हम उनके परिवार का पूरा खयाल रखेंगे. हम उन सभी को सलाम करते हैं जो ऐसी खतरनाक परिस्थितियों में कवरेज के लिए जाते हैं, उनकी बहादुरी को हम याद रखेंगे.

पिछले सप्ताह ही माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर 4 सीआरपीएफ जवानों को भी मौत के घाट उतार दिया है. बीते कुछ दिनों में माओवादियों का यह दूसरा हमला है.