view all

खराब मौसम के कारण दलाई लामा नहीं जा पाए तवांग, जा रहे हैं बोमडिला

दलाई लामा को आज गुवाहाटी से सड़क मार्ग से बोमडिला के लिए रवाना होना पड़ा

Bhasha

तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा को अरूणाचल प्रदेश के तवांग दौरे का कार्यक्रम फिर से बनाना होगा क्योंकि खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर तवांग के लिए उड़ान नहीं भर सका.


जिसके बाद दलाई लामा को आज गुवाहाटी से सड़क मार्ग से बोमडिला के लिए रवाना होना पड़ा.

दलाई लामा के निजी सचिव ने बताया कि उनके देर शाम तक पश्चिमी कामेंग जिले के बोमडिला पहुंचने की संभावना है.

कल वह बोमडिला से 14 किमी दूर दिरांग जाएंगे और बृहस्पतिवार को तवांग जाएंगे. 12 अप्रैल को वह इटानगर जाएंगे जिसके बाद छह अप्रैल को वह दिरांग में उपदेश देंगे.

आठ से दस अप्रैल तक दलाई लामा तवांग में रहेंगे.

पिछली बार दलाई लामा साल 2009 में अरूणाचल प्रदेश आए थे. उनकी वह यात्रा उस घटना के ठीक 50 सालों के बाद हुई थी जब वह तिब्बत के ल्हासा से भारत आए थे.

दलाई लामा के अरूणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन की आपत्तियों के बीच भारत ने मंगलवार को कहा कि तिब्बती आध्यात्मिक गुरू के दौरे को लेकर चीन को विवाद खड़ा नहीं करना चाहिए.