view all

पेट्रोल 1.77 रुपए और डीजल 88 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज बदलाव की सिस्टम बनने के बाद पहली बार दाम घटा

Bhasha

पेट्रोल की कीमतों में 1.77 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है. वहीं, डीजल के दाम में 88 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. सरकार ने 16 जून से नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत हर दिन पेट्रोल के दाम तय किए जाएंगे.

सरकारी तेल कंपनियां पहले हर महीने की 1 और 16 तारीख को कीमतों में बदलाव करती थीं.15 महीने पुरानी यह व्यवस्था खत्म हो चुकी है.


क्या है नई व्यवस्था?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 जून से हर दिन सुबह छह बजे बदलाव हो रहा है. तेल कंपनियों के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार दिल्ली में 16 जून को पेट्रोल की कीमत 65.48 रुपए प्रति लीटर थी, जो रविवार को 63.71 रुपए प्रति लीटर हो गई है. डीजल का भाव 16 जून को 54.49 रुपए प्रति लीटर था जो घटकर 53.61 रुपए पर आ गया है.

एक तेल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में नरमी का लाभ ग्राहकों को एक पखवाड़े बाद ही मिलता था लेकिन यह अब तत्काल मिल रहा है.' हर महीने की 1 और 16 तारीख को ईंधन के दाम की समीक्षा की पुरानी व्यवस्था एक अप्रैल 2002 से शुरू हुई थी.