view all

चक्रवात 'ओखी' LIVE: श्रीलंका में 13 की मौत, तमिलनाडु-केरल में राहत कार्य जारी

दक्षिणी केरल में अगले 48 घंटों और दक्षिणी तमिलनाडु में 24 घंटों के भीतर तूफान के के 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है

FP Staff
17:58 (IST)

श्रीलंका में ओखी ने अब तक 13 लोगों की जान ले ली है. ओखी के चलते वहां खतरनाक मौसम बना हुआ है. 

17:55 (IST)

डीएमके नेता एमके स्टालिन ने भी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से लगभग 1000 लापता मछुआरों को ढूंढने के लिए कोस्टगाडों की मदद भेजने का निवेदन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दक्षिणी तटीय इलाकों में राहत कार्यों की जरूरत है. 

17:47 (IST)

तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने केंद्र से लापता मछुआरों की तलाश में नेवी और कोस्ट गार्ड की सहायता देने की गुहार लगाई है. सीएम ने कुछ दिनों पहले समंदर में निकले मछुआरों को ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर्स की तैनाती के लिए भी कहा है.

17:44 (IST)

त्रिवेंद्रम में 3 मछुआरों को ढूंढ लिया गया है, उन्हें अस्पताल भेजा गया है.

17:42 (IST)

चक्रवात ओखी से तबाह हुए लोगों ने त्रिवेंद्रम में नेशनल हाइवे को जाम किया. लोगों की मांग है कि उन्हें बेहतर राहत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही उन्होंने तटीय इलाके से लापता हुए 5 मछुआरों की तलाशी की भी मांग की है.

13:14 (IST)

लक्षद्वीप में शनिवार सुबह का नजारा.

12:44 (IST)

पीएम मोदी ने पलानीस्वामी को फोन कर मदद का आश्वासन दिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में चक्रवात ओखी से हुए नुकसान को लेकर बीती रात वहां के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से बात की. इस बातचीत के बाद तमिलनाडु सरकार ने कहा कि वह राज्य के दक्षिणी हिस्सों में चक्रवात ओखी से हुए नुकसान के लिए केंद्र से जल्द ही निधि की मांग करेगी. कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिले चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, पलानीस्वामी ने शुक्रवार रात टेलीफोन पर बातचीत में पीएम मोदी को इस मांग से अवगत कराया -भाषा

11:53 (IST)

इंडियन नेवी लगातार लापता मछुआरों की तलाश में लगी हुई है.

11:45 (IST)

तमिलनाडु में तिरुवनेली में भारी बारिश हुई है. फ्लाईओवरों के पानी में डूब जाने के चलते ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बनी हुई है.

11:41 (IST)

लक्षद्वीप के तटीय इलाकों तक तूफान पहुंच चुका है. यहां पहुंचते ही इसने भयानक तबाही मचाई है.

11:39 (IST)

वेस्‍टर्न कमांड के कोस्‍ट गार्ड के आईजी एन आर नौटियाल के मुताबिक 12 यूनिट बचाव काम में लगी हुई है. इसमें एक हजार कोस्‍ट गार्ड के अलावा जहाज और हवाई जहाज भी लगाए गए हैं.

11:38 (IST)

तमिलनाडु और केरल में हालात अभी सामान्य नहीं हो पाए हैं, हालांकि, तेज हवाओं और लगातार बारिश की वजह से चेन्नई में हालात और बिगड़ने की ही आशंका है. चेन्नई के स्कूल बंद रखे गए हैं. वहीं, केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है.

11:36 (IST)

स्काईमेट वेदर के मुताबिक लक्ष्यद्वीप में ओखी चक्रवात की तीव्रता बढ़ेगी जिसके चलते अत्यधिक बारिश हो सकती है.

11:23 (IST)

आज यानी शनिवार को  भी ओखी चक्रवात का कहर जारी है. अबतक इस चक्रवात के चलते 16 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को लक्षद्वीप में भारी बारिश होने की आशंका है.

16:46 (IST)

चेल्लनम के 130 परिवारों, कुंबलांगी की 17 परिवार और इडावनकड़ के 18 परिवारों को राहत शिविरों में भेजा गया है.

15:00 (IST)

तूतीकोरिन में किसानों की केले की पूरी फसल बरबाद हो गई है.

14:59 (IST)

कन्याकुमारी में 5 मृत, 22 मछुआरे लापता हैं. 62 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं 240 घरों को आंशिक क्षति पहुंची है. सरकार ने 16 राहत शिविर लगाए हैं, जिसमें 1044 लोगों ने शरण लिया है.

14:55 (IST)

लक्षद्वीप में तूफान के पहले के संकेत.

13:43 (IST)

त्रिवेंद्रम में ओखी के चलते बेघर हुए 59 लोगों को राहत केंद्रों में भेजा गया है. 

12:37 (IST)

कन्याकुमारी के सुचिंद्रम में स्थानुमलयन मंदिर का कुछ ये दृश्य है. भारी बारिश से पूरा परिसर पानी-पानी हो गया है. 

11:06 (IST)

नेवी की ओर से चलाए जा रहे तलाशी अभियान में धीरे-धीरे मछुआरों की पोजीशन मिल रही है. हेलीकॉप्टरों से लाइफराफ्ट गिराकर उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं.

10:56 (IST)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी मामले का जायजा लिया है.  इस मामले पर गृह मंत्रालय की पूरी नजर है. आपदा बचाव दल राहत कार्य में लगे हुए हैं. इमर्जेंसी के हालात में रेस्क्यू टीमें तैयार हैं.

10:52 (IST)

इंडियन कोस्टगार्ड के ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि तलाशी अभियान में 12 नावों में सवार 71 मछुआरों को बचा लिया गया है.

10:47 (IST)

केरल के तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.

10:43 (IST)

तमिलनाडु के कन्याकुमारी, कुड्डालोर, श्रीवैकुंठम, तूतीकोरिन, रामेश्वरम, रामनाथपुरम, टोंडी, नागरकोइल, कोविलपट्टी, पंबन, तिरुनेलवेली, विरुधुनगर, तंजावुर, तिरुवल्लुर, पुदूकोट्टई, तिरुवनन्तपुरम, अलपुझा, कोलम, कोची और कोट्टायम में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

10:39 (IST)

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि केरल के विझिंजम में इंडियन कोस्टगार्ड शिप ने एक मछुआरे को बचा लिया है. दो कोस्टगार्ड, दो इंटरसेप्टर बोट और एयरक्राफ्ट समंदर में मछुआरों की तलाशी में लगे हुए हैं.

10:28 (IST)

10:26 (IST)

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने राज्य के जिला कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उनसे राहत बलों को हरसंभव मदद पहुंचाने में सहयोग करने को कहा है.

10:05 (IST)

'ओखी' तूफान के कारण त्रिवेंद्रम में भारी बारिश जारी है. यहां करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. एक ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने के बाद कोल्लम में एक व्यक्ति के मौत की ख़बर है. विझिंजम में एक घर के ऊपर पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई है.

10:04 (IST)

चक्रवात ‘ओखी’ के कारण तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है. ओखी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित हुआ है. चक्रवात ने अबतक 8 लोगों की जान ले ली है, वहीं 90 मछुआरे लापता हैं.

दोनों राज्य सरकारों ने चक्रवात को देखते हुए आधिकारिक मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है. इस चक्रवात के कन्याकुमारी से 60 किलोमीटर दक्षिण में रहने के समय अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया था. इस तूफान के लक्षद्वीप की ओर बढ़ने की संभावना है और यह दो दिसंबर को यहां पहुंचेगा.


भारतीय मौसम विज्ञान की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है और दक्षिणी केरल में अगले 48 घंटों और दक्षिणी तमिलनाडु में 24 घंटों के भीतर इसके 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.

उसने कहा कि दक्षिणी तमिलनाडु के तटीय इलाकों में मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 24 घंटों के लिए समुद्र में नहीं जाएं.

दिल्ली में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव माधवन राजीवन ने कहा कि लक्षद्वीप में कल मूसलाधार बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं. राजीवन ने बताया कि चक्रवात दो दिसंबर को इस द्वीप समूह पर पहुंच जाएगा.

तमिलनाडु की सरकार ने राज्य और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीमों को कन्याकुमारी जिले में तैनात किया है. इस जिले में मूसलाधार बारिश हुई है. राज्य सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि दक्षिणी जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत केंद्रों में ले जाया जाए.

हालात की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि मंत्रियों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रभावित जिलों में राहत कार्य की निगरानी का काम सौंपा गया है.

कन्याकुमारी के अलावा तिरूवनेलवेली और तूतीकोरिन जिले भी बारिश के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं. दक्षिणी तमिलनाडु में कई जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि कन्याकुमारी के विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरने के कारण तीन पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई.

केरल की सरकार ने भी आधिकारिक मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है और तट से 100 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को दूसरे स्थान पर जाने का आदेश दिया है. राज्य सरकार ने नौसेना, तटरक्षक और वायु सेना से मदद भी मांगी है.

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तिरूवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा और एर्नाकुलम तथा कुछ अन्य जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. केरल में भी चार लोगों की मौत हुई है.

(भाषा से इनपुट)