view all

NCR में हर 10 मिनट में होता है एक साइबर अपराध: एक्सपर्ट

साइबर अपराध करने वाले अधिकतर लोग युवा और कॉलेज छात्र है. इन दिनों छठी कक्षा का छात्र भी जानता है कि वाईफाई पासवर्ड कैसे हैक करना है

Bhasha

एक साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हर 10 मिनट में एक साइबर अपराध होता है और साल 2017 के पहले छह महीनों में ऐसी 22,782 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं.

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट और सलाहकार रक्षित टंडन ने एमिटी यूनिवर्सिटी के नोएडा कैंपस में ‘साइबरस्पेस में चुनौतियां’ विषय पर आयोजित एक पैनल चर्चा में यह जानकारी साझा की.


दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और एमिटी बिजनेस स्कूल ने इस समारोह का आयोजन किया.

टंडन ने कहा, ‘साइबर अपराध करने वाले अधिकतर लोग युवा और कॉलेज छात्र है. इन दिनों छठी कक्षा का छात्र भी जानता है कि वाईफाई पासवर्ड कैसे हैक करना है और ऐसा हर हैकर अपने आपको नैतिक रूप से सही होने का दावा करता है, लेकिन देश के कानून के अनुसार ऐसा नहीं है.’

इस अवसर पर सीबीआई निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता, साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट कर्नल पंकज वर्मा, साइबर कानून और ई वाणिज्य के क्षेत्र में एक्सपर्ट वकील पवन दुग्गल ने भी अपने विचार शेयर किए हैं.