view all

रीगल का आखिरी शो: यादों में दफन हो जाएगा सिनेमा का एक युग

84 साल पहले शुरू हुआ रीगल का सफर अपने आखिरी शो 'संगम' के साथ बंद हो जाएगा

FP Staff

कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल में बना रीगल थिएटर गुरुवार रात ‘संगम’ के आखिरी शो के बाद शुक्रवार से बंद हो जाएगा. यह थिएटर 1932 में खुला था.

रीगल में संगम फिल्म का आखिरी शो राजकपूर के प्रति थिएटर के कर्मचारियों की ओर से एक श्रद्धांजलि है.


रीगल थिएटर से लोगों की बहुत सी यादें जुड़ी हुई है. इसके आखिरी शो संगम फिल्म को देखने एक बुजुर्ग महिला व्हील चेयर पर थिएटर पहुंची.

भारतीय सिनेमा के शोमैन राजकपूर का पसंदीदा थिएटर था रीगल. वह अपनी फिल्मों का प्रीमियर यहां खास तौर पर रखते थे. इसके लिए थिएटर को दुल्हन की तरह सजाया जाता था.

थिएटर के आखिरी दिन काफी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंचे. थिएटर के मैनेजर रूप घई ने बताया कि अंतिम दिन के सारे शो पूरी तरह बुक हो चुके हैं.

साल 1932 से चलने वाले रीगल थिएटर को अब एक मल्टीप्लेक्स के रूप में परिवर्तित किया जाएगा.