view all

CSBC Bihar Police Constable results 2017: किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं नतीजे

बिहार पुलिस कॉन्सटेबल रिजल्ट 2017 के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जल्द हो सकता है

FP Staff

बिहार पुलिस कॉन्सटेबल रिजल्ट 2017 के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जल्द हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नतीजे किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं. हालांकि नतीजों को लेकर अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि नतीजे 27 दिसंबर को जारी होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रिजल्ट घोषित करने में किस वजह से देरी आ रही है, ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल द्वारा नतीजों को लेकर अभी तक कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. 9000 से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए अक्टूबर 2017 में एग्जाम कंडक्ट कराए थे. भर्ती को लेकर लास्ट अपडेट 10 अक्टूबर, 2017 को सामने आया था, जब बोर्ड ने 68155 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिनका फॉर्म को इनवैलिड माना गया था. 100 मार्क्स के पेपर में उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाता है. जिन उम्मीदवारों के 30 से कम मार्क्स आते हैं. उन्हें अगले राउंड यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट राउंड में जगह नहीं मिलती.


बिहार कॉन्सटेबल एग्जामिनेशन के लिए करीब 11 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था. वहीं एग्जाम 15 अक्टूबर को राज्य में 22 सेंटर्स में कंडक्ट कराए गए थे. इस एग्जाम के जरिए कॉन्सटेबल के पद पर नौ हजार से ज्यादा भर्तियां की जाएंगी.

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

- सबसे पहले csbc.bih.nic.in पर लॉग इन करें.

- उचित लिंक पर क्लिक करें.

- रोल नंबर, पासवर्ड आदि सभी जरूरी जानकारियां एंटर करें.

- सब्मिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.