view all

CSBC Bihar Police Exam 2018: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ये परीक्षा 25 नवंबर 2018 को दो हिस्सों में होगी, वहीं एक और परीक्षा 2 दिसंबर 2018 को आयोजित की जाएगी

FP Staff

CSBC Bihar Police Exam 2018: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल और फायरमैन की भर्ती की पीईटी परीक्षा के एजमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि ये परीक्षा 25 नवंबर 2018 को दो हिस्सों में होगी. वहीं एक और परीक्षा 2 दिसंबर 2018 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 9900 पद और फायरमैन के 1965 खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे. यह 100 अंकों की होगी. परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड-


- उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर क्लिक करें.

- इसके बाद होम पेज पर मौजूद ‘Download PET admit card’ के लिंक पर क्लिक करें.

- इसके बाद डॉयलॉग बॉक्स में दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर भरें और सब्मिट करें.

- आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट निकाल लें.