view all

रोजेदार कमांडेंट की चौकसी ने रोक दिया उड़ी जैसा बड़ा हमला

कमांडेंट इकबाल अहमद की रमजान की इस आदत ने बड़े हमले से बचा लिया.

FP Staff

सोमवार की सुबह खबर आई थी कि कश्मीर के बांदीपोरा में सीआरपीएफ के जवानों ने कैंप पर बड़ा फिदायीन हमला रोक लिया था और 4 आतंकवादियों को मार गिराया था.

ये घटना तकरीबन तड़के 3 बजे हुई. फिदायीन आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सहरी की वजह से मारे गए. दरअसल कैंप के कमांडेंट इकबाल अहमद रोजा रखने के लिए तड़के सहरी करने उठे थे. तभी वायरलेस से सिक्योरिटी ब्रीच की सूचना आई. कमांडेंट तुरंत सहरी छोड़कर उठे और कैंप की ओर भागे.


तबतक बाकी के जवान भी मुस्तैद हो गए थे. जवानों ने इस अप्रत्याशित हमले के खिलाफ कार्रवाई में 4 आतंकियों को मार गिराया. अगर मीडिया रिपोर्टों की मानें तो, इकबाल अहमद घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर थे.

अगर ये हमला न रोका जाता, तो ये पिछले साल सितंबर में हुए उड़ी जैसा बड़ा दूसरा हमला हो सकता था.

इस बड़े हमले को नाकाम करने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ जवानों की तारीफ की. उन्होंने कमांडेंट इकबाल अहमद, शंकरलाल जाट, पंकज हल्लू और पंकज कुमार का विशेष रूप से उल्लेख किया.