view all

कश्मीर: ताबड़तोड़ हमलों के बाद CRPF कैंप हाई अलर्ट पर, अमरनाथ यात्रा पर असर नहीं

मंगलवार को आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला कर 9 जवानों को घायल कर दिया

FP Staff

चौबीस घंटे के दौरान हुए कई ताबड़तोड़ हमलों के बाद सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल राजीव भटनागर ने कहा है कि आतंकी हमले के खतरों को मद्देनजर रखते हुए सभी सीआरपीएफ कैम्प को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

सीआरपीएफ कैम्पों पर हुए कई हमले

पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला कर 9 जवानों को घायल कर दिया. घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

सीआरपीएफ पर एक अन्य हमला पुलवामा के पडगामपुरा में हुआ, जहां सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया पर उसके हवा में ही फट जाने से किसी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

इसके अलावा सोमवार को भी पुलवामा के एक सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में 2 जवान घायल हो गए थे.

आतंकियों ने अनंतनाग में हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज के आवास पर भी हमला कर दिया. इस गोलीबारी में 2 पुलिसवाले घायल हो गए और उनके राइफल भी लूट लिए गए.

नहीं पड़ेगा अमरनाथ यात्रा पर असर

जम्मू और कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि इन हमलों का अमरनाथ यात्रा पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. हम सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त का इंतजाम कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को हुए कई हमले जैश-ए-मुहम्मद ने करवाए हालांकि कश्मीर में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन की बेहतर पैठ है.