view all

JK: रोजा तोड़ CRPF जवानों ने रक्तदान कर बचाई लड़की की जान

पीड़िता की मदद के लिए मुदासिर भट्ट और असलम मीर ने अपना रोजा भी तोड़ दिया

FP Staff

जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानो ने इंसानियत का बेमिसाल उदाहरण पेश किया है. जिससे जनता और सेना के जवानों के बीच की दूरियों को कम किया जा सके.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के अरुण सिंह किस्तवार ने सीआरपीएफ की हेल्पलाइन पर संपर्क करके अपनी बीमार बहन की मदद के लिए गुहार लगाई थी. वो बताते हैं कि उनकी बहन पूजा जो ल्यूकीमिया से पीड़ित है. उसे चार यूनिट खून की जरुरत है. जिसके बाद सीआरपीएफ के चार जवानों ने बीमार लड़की की मदद करने की बात कही.

सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि संजय पासवान, रामनिवास, मुदासिर भट्ट और असलम मीर ने खुदबाखुद मदद के लिए आगे आए. अधिकारी ने बताया कि पूजा की मदद के लिए मुदासिर भट्ट और असलम मीर ने अपना रोजा भी तोड़ दिया.