view all

जियो इस साल भी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की हालत करेगी खराब

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइस वॉर के कारण इंडस्ट्री का प्रॉफिट घट रहा है

Bhasha

टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद प्राइस वॉर बढ़ गया है. क्रिसिल ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि वित्त वर्ष 2017-18 भी टेलीकॉम कंपनियों के लिए मुश्किल रहेगा.

क्या है रिपोर्ट का कहना?


रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो से टेलीकॉम कंपनियों को जबरदस्त टक्कर मिल रही है.

इसकी वजह से तीन टेलीकॉम कंपनियों में से दो को कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. मार्केट में जियो की एंट्री के बाद 4जी डेटा प्राइस 60 फीसदी तक गिर चुका है.

क्या है मुश्किल?

क्रिसिल ने कहा है कि प्राइस वॉर के कारण इंडस्ट्री का प्रॉफिट घटा है. टेलीकॉम इंडस्ट्री 1.5 लाख करोड़ रुपए का है.

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों में डेटा यूजर्स को हासिल करने की होड़ लग गई है. ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने की कोशिश में प्राइस वॉर शुरू हुआ है.