view all

हरियाणा में गायों को लगाए जाएंगे टैग, आवारा छोड़ने पर जु्र्माना

सरकार गायों से जुड़ा एक और नया कानून लेकर आई है

FP Staff

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार रह-रहकर गौसेवा, गौरक्षा से जुड़े कानून बनाती रहती है. कभी गायों के लिए हॉस्टल तो कभी उनके लिए आधार कार्ड जैसी तमाम खबरों के बीच हरियाणा की गायों को लेकर एक नया कानून बनाने की खबर है.

बताया जा रहा है कि हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानीराम मंगला ने कहा है कि दूध देने वाली गायों को छोड़ने पर 5100 का जुर्माना लग सकता है.


गायों को आईटी विभाग के जरिए टैग कर दिया जाएगा. इससे गायों की जगह पता चलती रहेगी. इसके साथ ही गौवंश के संरक्षण के लिए चारे की राशि भी दी जाती है. इस राशि को पाने के लिए लोगों के गौसेवा केंद्र में अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. जहां गायों को टैग किया जाएगा.