view all

बस इतने में छप जाता है 500 और 2000 का नया नोट

आरबीआई में कुल 12.44 लाख करोड़ रुपये राशि के पुराने नोट जमा हुए थे.

IANS

सरकार ने बताया कि 500 रुपए के नए नोटों की छपाई पर 2.87 रुपये से 3.09 रुपए के बीच और 2,000 रुपए के नए नोटों की छपाई पर 3.54 रुपए से 3.77 रुपए के बीच लागत आई. सरकार ने बुधवार को सदन में यह जानकारी दी.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में कहा, '500 रुपए के हर नए नोट की छपाई पर 2.87 रुपए से 3.09 रुपए के बीच और 2,000 रुपए के हर नए नोट की छपाई पर 3.54 रुपए से 3.77 रुपए के बीच लागत आई.'


मेघवाल ने साथ ही यह भी कहा कि चूंकि अभी 500 और 2000 के नए नोटों की छपाई पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए नए नोटों की छपाई पर आई कुल लागत अभी बताना संभव नहीं है.

मेघवाल ने बताया कि 24 फरवरी तक देश में कुल प्रचलन मुद्रा 11.641 लाख करोड़ रुपए थी.

उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर 2016 तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में कुल 12.44 लाख करोड़ रुपये राशि के पुराने नोट जमा हुए थे.