view all

राजस्थान ने बनाया एक सत्र में 4,631 करोड़ रुपए की कृषि उपज खरीद का रिकॉर्ड: अजय सिंह

उन्होंने बताया कि सरकार ने 22 जून तक 11.92 लाख टन से अधिक की कृषि उपज खरीदी, जो कि मूल्य और मात्रा दोनों के हिसाब से रिकॉर्ड है

Bhasha

राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह के मुताबिक राज्य सरकार ने एक विपणन सत्र (मार्केटिंग सेशन) में 4.06 लाख किसानों से 4,631 करोड़ रुपए की कृषि उपज खरीदकर रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने 22 जून तक 11.92 लाख टन से अधिक की कृषि उपज खरीदी, जो कि मूल्य और मात्रा दोनों के हिसाब से रिकॉर्ड है.

सहकारिकता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत लहसुन खरीदने के लिए तेजी से काम कर रही है. साथ ही सरसों, चना और गेहूं को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का काम जोरों पर है. उन्होंने कहा कि कृषि उपज बेचने के एवज में 2.18 लाख किसानों के पंजीकृत बैंक खातों में 2,449 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं. यह पहली बार है कि सरकार ने राज्य में 543 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं.


राजस्थान सरकार में मंत्री अजय सिंह ने कहा कि राजफैड के माध्यम से सरकार ने 19,422 किसानों से 227.53 करोड़ रुपए का लहसुन खरीदा है. कोटा, बारां, बूंदी, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में 29 केंद्रों में 69,857 टन लहसुन की खरीद की गई. अजय सिंह ने कहा कि लहसुन की खरीद 30 जून तक जारी रहेगी.