view all

जम्मू कश्मीर: ढाल के तौर पर सेना की जीप से व्यक्ति को बांधने के वीडियो पर विवाद

सेना एवं रक्षा अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई बयान नहीं दिया है.

Bhasha

जम्मू कश्मीर में पथराव से बचने के लिए कथित तौर पर एक व्यक्ति को मानव ढाल के रूप में सेना की जीप पर बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है.


पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे 'भयभीत' करने वाला करार दिया.

वीडियो कथित तौर पर बडगाम जिले के बीरवाह क्षेत्र का है जहां रविवार को कुछ शरारती तत्वों ने श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को पथराव कर बाधित कर दिया था.

संबंधित वीडियो के वायरल होने के बाद घटना की बड़े स्तर पर निंदा हो रही है.

उमर ने ट्विटर पर लिखा, 'इस युवा व्यक्ति को सेना की जीप के आगे इसलिए बांधा गया है ताकि जीप पर पत्थर न फेंके जाएं? यह काफी भयभीत करने वाला है.' उमर राज्य की विधानसभा में बीरवाह सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला करने का वीडियो वायरल होने के बाद देश में उत्पन्न आक्रोश को वह समझते हैं. पर वह इस बात को लेकर नाराज हैं कि लोगों में युवक को जीप पर बांधने वाले वीडियो को लेकर उसी तरह का रोष नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं सीआरपीएफ वीडियो को लेकर उत्पन्न हुए आक्रोश को समझता हूं. मैं इस बात से भी नाराज हूं कि वही आक्रोश लोगों में युवक के वीडियो के लिए नहीं है.' उमर ने मामले में जांच की मांग भी की है.

सेना एवं रक्षा अधिकारियों ने तत्काल इस पर कोई बयान नहीं दिया है.