view all

दूसरे दिन भी जारी रहा विरोध प्रदर्शन, डीएनडी फ्लाईओवर पर जमा रहे सैंकड़ो किसान

बीते शुक्रवार को पुलिस ने दिल्ली-नोएडा फ्लाईओवर को शाम में बंद कर दिया गया था, जिसके बाद ट्रैफिक की भारी समस्या हो गई थी

FP Staff

यूपी के सैंकड़ो किसानों का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. ये किसान शनिवार को भी दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली डीएनडी फ्लाईओवर पर विरोध प्रदर्शन करते पाए गएं. किसान 2013 से पहले अधिकृत की गई जमीनों पर मिलने वाले मुआवजे को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. किसान दिल्ली में पीएम आवास को घेरने की धमकी भी दे रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बीते शुक्रवार को पुलिस ने दिल्ली-नोएडा फ्लाईओवर को शाम में बंद कर दिया गया था, जिसके बाद ट्रैफिक की भारी समस्या हो गई थी. किसानों की यह रैली किसान उदय अभियान ने आयोजित की थी. इसे मनवीर तेवतिया लीड कर रहे हैं. रैली में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़ और मेरठ के किसान शामिल हैं. इसमें महिला किसान भी मौजूद हैं.


गौतम बुद्ध नगर से आए किसान काले सिंह ने पीटीआई से बताया, हमारी मांग है कि हमें 2013 में संसद में पारित किए गए भूमि अधिग्रहण पर कानून के अनुसार मुआवजा दिया जाए.

शनिवार सुबह DND में 1,500 किसान मौजूद थे

किसान चाहते थे कि स्थानीय अधिकारी और प्रशासन उनकी बात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. हमने कल दिल्ली जाने की भी कोशिश की थी पर हमें रोक दिया गया. इसलिए हमने डीएनडी पर रुकने का सोचा है. हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब ना मिले.

गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी बी.एन सिंह ने शनिवार सुबह किसानों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके इस मुद्दे को राज्य सरकार के पास ले जाएंगे. लेकिन काले सिंह का कहना है कि किसान इस आश्वासन से खुश नहीं हैं. विरोध के आयोजकों ने दावा किया कि शनिवार सुबह DND में 1,500 किसान थे. हालांकि, अन्य रिपोर्टों ने कहा कि साइट पर 500 से अधिक लोग विरोध कर रहे थे.