view all

कमला मिल हादसे में हीरो हैं कॉन्सटेबल शिंदे

कमला मिल हादसे में अवैध निर्माण और कई दूसरी अनियमितताएं भी सामने आ रही हैं

FP Staff

मुंबई में लोअर परेल की कमला मिल कंपाउंड में लगी आग ने कम से कम 14 लोगों की जान ले ली. ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता था अगर मुंबई पुलिस के बहादुर कॉन्सेटबल सुदर्शन शिंदे जैसे लोग वहां नहीं होते.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शिंदे अपने कंधों पर एक महिला को उठाकर बाहर ला रहे हैं.


शिंदे ने बताया कि जब वो घटना स्थल पर पहुंचे तो बुरी तरह धुंआ भरा हुआ था. शिंदे फायर ब्रिगेड की मदद करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने सीढ़ीओं की तरफ दौड़ लगाई. और जो घायल मिला उसे कंधे पर उठा कर बाहर ले आए. शिंदे वर्ली पुलिस स्टेशन में तैनात हैं.

आपको याद दिला दें कि कमला मिल कंपाउंड मुंबई के सेनापति बापट मार्ग पर है. ये इलाका बड़ी कंपनियों के दफ्तरों का हब है. यहां कमला मिल कंपाउंड में रात में छत पर आग लगी थी. सुरक्षा इंतजामों को लापरवाही और अवैध निर्माण के चलते आग पर काबू करने में काफी समय लगा.