view all

कांग्रेस महिला कार्यकर्ता ने पुरुष सहयोगियों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

महिला ने इस संबंध में कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरुपम से शिकायत की. निरुपम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे

Bhasha

कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता ने अपनी पार्टी इकाई से शिकायत की है कि कठुआ और उन्नाव बलात्कार मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुरुष सहयोगियों ने उनके साथ छेड़छाड़ की.

महिला ने इस संबंध में कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरुपम से शिकायत की. निरुपम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. यह विरोध प्रदर्शन जुहू में आयोजित किया गया था.


पीटीआई से बात करते हुए निरुपम ने बताया कि महिला ने उन्हें इस कथित घटना के बारे में संदेश भेजा था. महिला जिला स्तर की पार्टी कार्यकर्ता है.

अपने संदेश में महिला ने कहा , 'युवा कांग्रेस और पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस हद तक नीचे गिर गए थे कि उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से छुआ और धक्का दिया.'

उन्होंने अपने संदेश में लिखा है , 'दुखद है कि कुछ पुरुष कार्यकर्ताओं ने मार्च में हमसे आगे निकलने के लिए ऐसा किया ताकि उनका चेहरा मीडिया में दिख सके. मैं जानना चाहती हूं कि क्या भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में महिला कार्यकर्ता सुरक्षित रहेंगी.'

निरुपम ने कहा , 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है , मैं इसकी निंदा करता हूं. मैंने महिला से कहा है कि वह इसमें शामिल लोगों को अगर पहचान पाती हैं तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई करें. वह आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कराने में उनकी मदद करेंगे. लेकिन महिला ने मुझसे कहा कि बहुत भीड़ होने की वजह से ऐसा संभव नहीं है कि वह उन लोगों की पहचान कर पाएं.'

कांग्रेस नेता ने कहा कि वह अब उन मार्चों के लिए निर्देश जारी करेंगे जिसमें महिला कार्यकर्ताएं बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगी.