view all

कांग्रेस विधायक ने कहा- RSS ने की महात्मा गांधी की हत्या

कांग्रेस के विधायक सुंदरलाल तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर विवादित बयान दिया है

FP Staff

चुनाव के रंग में डूबे मध्यप्रदेश में सियासी बयान बाजी ने चुनावी माहौल और गर्मा दिया है. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच कांग्रेस के विधायक सुंदरलाल तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस विधायक ने कहा है कि आरएसएस वो संस्था है, जिसने महात्मा गांधी को मारा है.

आरएसएस को बताया आतंकवाद का प्रतीक


रीवा की गुढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तिवारी ने कहा कि आरएसएस वो संस्था है जिसने महात्मा गांधी की हत्या की. वो धर्म को आधार बनाकर देश में नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं. आरएसएस की शखाओं में भारत का झंडा कभी नहीं फहराया गया, ये सब आतंकवाद का प्रतीक है. आरएसएस ऐसा संगठन है, जो राज के साथ-साथ पूरे देश में घृणा फैलाता है.

कांग्रेस ने बयान से पल्ला झाड़ा

हालांकि कांग्रेस ने अपने विधायक के बयान से पल्ला झाड़ा है. अमर उजाला की वेबसाइट के मुताबिक, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सुंदरलाल तिवारी के बयान का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस ऐसी संस्था होती तो हम उस पर प्रतिबंध लगाने की बात करते. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपने वचन-पत्र (घोषणा पत्र) में कहा था कि वो अगर सत्ता में आते हैं तो सरकारी परिसरों में आरएसएस की शाखा लगाने और आरएसएस की शाखाओं में सरकारी कर्मचारी के जाने पर प्रतिबंध की बात कही थी.