view all

संस्कारी टीवी! दिन में नहीं दिखाए जाएंगे कंडोम के विज्ञापन!

ASCI की दलील है कि इस तरह के विज्ञापन रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच ही दिखाना चाहिए

FP Staff

अब जल्द ही आपको दिन में टेलीविजन पर कंडोम के विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे. एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने फैसला लिया है कि सिर्फ और सिर्फ रात में ही कंडोम के विज्ञापन दिखाए जाएं. ये फैसला सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन के खिलाफ आई शिकायत के बाद लिया गया है.

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) एक ऐसा संगठन है जो भारत में विज्ञापन क्षेत्र की निगरानी करता है. इसके पास सिर्फ सनी लियोन के विज्ञापन के खिलाफ ही शिकायत नहीं आई थी बल्कि कई कंडोम विज्ञापनों को लेकर शिकायत पहुंची थी.


बहुत ज्यादा शिकायतों को देखते हुए ASCI ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लिखा है कि हमारा सुझाव है कि मंत्रालय सभी टेलीविजन चैनलों को आदेश दें कि कंडोम के विज्ञापनों को रात 10 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले ही प्रसारित किया जाए. क्योंकि इस तरह के विज्ञापन सिर्फ अडल्ट्स के लिए ही बनाए जाते हैं.

इंडिया टाइम्स की खबर के अनुसार इस मसले पर मिल रही तमाम शिकायतों को महाराष्ट्र महिला आयोग ने ASCI से समीक्षा करने को कहा था. जिसके बाद ये कदम उठाया गया.