view all

कश्मीर, सैनिकों पर कथित टिप्पणी को लेकर जेएनयू प्रोफेसर पर केस

जेएनयू की प्रोफेसर निवेदिता मेनन के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है.

FP Staff

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की प्रोफेसर निवेदिता मेनन के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. उन पर एक सेमिनार के दौरान देशविरोधी टिप्पणी का आरोप है. यह शिकायत राजस्थान की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ओर से दर्ज कराई गई है.

आरोप है कि जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक कार्यक्रम के दौरान मेनन ने कश्मीर को लेकर और भारतीय सेना के खिलाफ टिप्पणी की थी. मेनन के विरोध में एबीवीपी सदस्यों ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी बंद करवाई.


खबर के अनुसार जेएनयू में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की प्रोफेसर मेनन को शुक्रवार को जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग ने एक सेमिनार में आमंत्रित किया था. इंडियन एक्सप्रेस ने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के वीसी आर पी सिंह ने हवाले से खबर में कहा गया है कि मेनन ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है और सैनिक देश के लिए बल्कि रोजी-रोटी चलाने के लिए सेना में काम करते हैं. मेनन ने इन आरोपों को खारिज किया है और इन्हें 'अफवाहों पर आधारित' बताया है.

मेनन के साथ-साथ सेमिनार के आयोजन सचिव राज श्री राणावत के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दाखिल की गई है.