view all

अब उत्तराखंड में फेसबुक पोस्ट से सांप्रदायिक तनाव, पुलिस सतर्क

एक लड़के द्वारा कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के बाद एक समूह ने उसके दुकान में तोड़फोड़ कर दी

FP Staff

उत्तराखंड के सतपुली जिले में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक रविवार को बजरंग दल और अन्य संगठनों ने एक सब्जी की दुकान में तोड़-फोड़ कर दी. यह दुकान वो परिवार चलाता है जिसके एक नाबालिग लड़के ने फेसबुक पर केदारनाथ मंदिर के बारे में कथित तौर पर 'आपत्तिजनक' तस्वीर शेयर की थी.


सतपुली राज्य के गढ़वाल जिले में स्थित है. पुलिस ने बताया कि स्थिति को काबू में करने के लिए पौड़ी जिले से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है.

पौड़ी के एसएसपी जगतराम जोशी ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि जिस किशोर ने तस्वीर शेयर की है उसे खोज निकाला गया है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं जिसने यह फोटो सबसे पहले पोस्ट की थी.

हिंसक समूह ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़

खबर के मुताबिक कई लोग नारे लगते हुए दुकान में  घुस आए और दुकान में तोड़फोड़ और आगजनी की. हमले से पहले सब्जी बेचने वाला परिवार वहां से भाग चुका था.

राजधानी देहरादून से 150 किलोमीटर स्थित सतपुली में इससे पहले कभी सांप्रदायिक तनाव की की खबरें नहीं आई हैं.