view all

हिंद महासागर में फंसे नौसेना कमांडर अभिलाष टॉमी तक आज पहुंच जाएगी मदद

दक्षिण हिंद महासागर में बुरी तरह से घायल हुए भारतीय नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी की नौका का पता चल गया है

Bhasha

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नौसेना ने रविवार को कहा कि गोल्डन ग्लोब रेस में भाग लेने के दौरान दक्षिण हिंद महासागर में बुरी तरह से घायल हुए भारतीय नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी की नौका का पता चल गया है और उम्मीद है कि सोमवार को एक फ्रांसीसी जहाज उनके बचाव के लिये वहां पहुंच जाएगा. रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'भारतीय नौसेना के विमान ने पहले ही कमांडर टॉमी की नौका को खोज निकाला था. मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी से घायल अधिकारी की स्थिति के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के साथ समन्वय में राहत मिशन चल रहा है. फ्रांसीसी जहाज ओसीरिस द्वारा अगले 16 घंटों के अंदर घायल अधिकारी को बचा लिया जाएगा.'


एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि टॉमी को ऑस्ट्रेलियाई नौसैनिक जहाज एचएमएएस बैलारेट पर ले जाया जाएगा. यह जहाज पर्थ से राहत अभियान के लिए रवाना हो गया है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नौसेना के रक्षा अताशे क्षेत्रीय मेरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर (एमआरसीसी) में कैंप कर रहे हैं और राहत मिशन की निगरानी कर रहे हैं.

इससे पहले प्रवक्ता ने कहा, 'कमांडर टॉमी को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. दक्षिण हिन्द महासागर में उठीं 14 मीटर ऊंची लहरों से उत्पन्न तूफान में उनकी नौका फंस गई थी. इस बीच शुक्रवार को उनकी पीठ में चोट आई थी. आईएनएस सतपुरा और आईएनएस ज्योति अपनी अधिकतम रफ्तार से टॉमी के पास पहुंचने में जुटे हैं.' आईएनएस सतपुरा के हालांकि शुक्रवार तक ही उस स्थान पर पहुंच पाने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में नौसेना मुख्यालय और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में संयुक्त राहत समन्वय केंद्र में स्थिति पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के पी8आई विमान ने रविवार की सुबह मॉरीशस से उड़ान भरी और टॉमी की क्षतिग्रस्त हो चुकी नौका को देखा.