view all

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, यूपी में 9 की मौत

पूरे उत्तर भारत में भयानक शीतलहर चल रही है.

IANS

पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश में शीतलहर की चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश के केलॉन्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.9 डिग्री सेल्सियस नीचे और जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 15.6 डिग्री सेल्सियस नीजे दर्ज किया गया.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में 15 और 16 जनवरी को एक बार फिर बारिश व बर्फबारी की संभावना है.


मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में मौसम के और सर्द रहने का अनुमान जताया है, क्योंकि पारा और लुढ़कने वाला है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जे.पी.गुप्ता ने कहा कि साइबेरियाई क्षेत्र से चल रही हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ठंड बढ़ी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जनवरी तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी, लेकिन इसके बाद मौसम की स्थिति में सुधार होगा.

लखनऊ में तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. यहां राज्य में सर्वाधिक ठंड पड़ रही है. यहां न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कई वर्षो का सबसे न्यूनतम तापमान है.

उत्तर प्रदेश में अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि शीतलहर से मरने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. ये लोग कन्नौज और कानपुर देहात के हैं.

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शीतलहर को 'अप्रत्याशित' करार दिया है. कुछ क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया. यूपा में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए.

कानपुर और सुल्तानपुर जिलों में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उधर,कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घाटी 40 दिनों से कड़ाके की ठंड से गुजर रहा है, जो 21 दिसंबर को शुरू हुआ था और 30 जनवरी को खत्म होगा.

घाटी के सभी जलाशय पूरी तरह या आंशिक रूप से जम चुके हैं. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 14.4 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के यही हालात हैं. शिमला, नरकंडा, कुफरी, कल्पा, डलहौजी तथा मनाली में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह भी कड़ाके की ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.