view all

आईटी कंपनी कॉग्निजेंट में होगी 6000 लोगों की छंटनी

कॉग्निजेंट ने कहा कि ऑटोमेशन के असर की वजह से आईटी में बहुत सी नौकरियां गैर-जरूरी हो गई हैं.

FP Staff

ग्लोबल आईटी कंपनी कॉग्निजेंट इस साल करीब 6000 लोगों को जॉब से हटा सकती है. यह इस कंपनी के कुल कर्मचारियों का 2.3 फीसदी है.

सालाना एप्रैजल प्रोसेस के तहत मार्च के अंत में नॉन-परफॉरमेंस के आधार पर कॉग्निजेंट यह छंटनी कर सकती है. इसके साथ-साथ सूत्रों के अनुसार कई कर्मचारियों को वेरिएबल पेआउट भी नहीं मिलेगा.


कॉग्निजेंट ने कहा कि ऑटोमेशन के असर की वजह से आईटी में बहुत सी नौकरियां गैर-जरूरी हो गई हैं.

पिछले दो सालों से कॉग्निजेंट 1 से 2 फीसदी लोगों की छंटनी कर रही है. दिसंबर 2016 के आंकड़ों के अनुसार कॉग्निजेंट में पूरी दुनिया में 2,60,200 लोग काम करते हैं जिसमें से 1,88,000 लोग यानी 72 फीसदी लोग भारत में काम करते हैं.