view all

सीएम योगी ने बटेश्वर में की अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित

यमुना नदी के रानी घाट पर स्थित बटेश्वर अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव है

FP Staff

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बटेश्वर में अस्थियां विसर्जित की. यमुना नदी के रानी घाट पर स्थित बटेश्वर अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव है. बटेश्वर धाम पर भगवान शिव के उद्घोषों के बीच मंत्रोच्चरण के साथ पूरी विधिविधान के साथ विसर्जन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई.

सीएम योगी ने बटेश्वर में अस्थियां विसर्जन से पहले पूजा अर्चना भी की. इस दौरान मौसम में काफी नमी थी और हल्की बारिश भी हो रही थी. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि देश के लिए अटल जी का जीवन समर्पित रहा है. वे अस्थि विसर्जन के लिए जहां भी गए हैं वहां बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार बटेश्वर के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है और जल्द ही यहां अटल जी का स्मारक, एकेडमी सहित कई विभाग बनेंगे. 25 दिसंबर को अटल जी के जयंती से पहले कई विकास कार्य यहां होंगे.


बता दें कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को निधन हो गया था. जिसके बाद देश की तमाम नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित करने का निर्णय लिया गया था. इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए बटेश्वर में भी उनकी अस्थियों का विसर्जन किया गया.