view all

बिहार: बक्सर में नीतीश के काफिले पर पत्थरबाजी

कुछ लोग सीएम को नंदर गांव की दलित बस्ती को आने की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर विवाद हो गया जिस पर लोकल लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी

FP Staff

बिहार के बक्सर में सीएम नीतीश कुमार के काफिले पर हमले की खबर है. यहां के नंदर गांव से सीएम का काफिला जैसे गुजरा, उस पर पत्थरबाजी हो गई. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया.

बताया जा रहा है कि कुछ लोग सीएम को नंदर गांव की दलित बस्ती को आने की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर विवाद हो गया जिस पर लोकल लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी में कई लोगों के घायल होने की खबर है.


देखें वीडियोः बक्सर में सीएम नीतीश के काफिले पर पत्थरबाजी, कई घायल

सीएम नीतीश कुमार के काफिले को पत्थरबाजी के दौरान सकुशल बाहर निकाल लिया गया. शुक्रवार सुबह वह सरकारी विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान बक्सर के नंदर गांव पहुंचे थे.

नंदर गांव के लोगों का आरोप है कि 'सात निश्चय कार्यक्रम' में कोई काम नहीं हुआ है. इसी को लेकर लोगों का विरोध था. नीतीश कुमार नंदर गांव से निकल गए हैं. वहां से दो किलोमीटर दूर एक सभा के लिए वे पहुंच गए हैं. मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.