view all

हरियाणा शांति का टापू, रेप की घटनाएं पहले भी होती रही हैंः खट्टर

सीएम ने कहा हरियाणा में कानून और व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. वहां की छोटी-छोटी घटनाओं का बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है

FP Staff

हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब नहीं है. हां पिछले कुछ दिनों में रेप की घटनाएं जरूर हुई हैं. लेकिन रेप की घटनाएं तो हमेशा से होती रही हैं. फरीदाबाद और गुड़गांव उभरते हुए शहर हैं. इसलिए छोटी-मोटी घटनाएं जरूर हुई हैं.

ये कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का. शुक्रवार की शाम वह दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित न्यूज 18 'राइजिंग इंडिया समिट' कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे.


रेप की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि हरियाणा शांति का टापू है. रेप की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन वहां की छोटी-छोटी घटनाओं का बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है. हरियाणा में कानून और व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

बाबा रामपाल की घटना विरासत में  मिली 

डेरा सच्चा सौदा और बाबा रामपाल की घटना के बारे में उनका कहना था कि बाबा रामपाल की घटना हमे विरासत में मिली थी. वहीं आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने कुछ वर्ग को ऊपर उठाने के लिए आरक्षण दिया था. साथ ही समय-समय पर उसकी मॉनिटरिंग की जरूरत भी बताई थी.

लेकिन वह किया नहीं गया. इस पर चर्चा होनी चाहिए. असल में तो आर्थिक रूप से गरीब लोगों को सहयोग मिलना चाहिए. फिर वह चाहें आरक्षण के माध्यम से हो या फिर किसी और तरह से.