view all

दिल्ली: अब एक ही कार्ड से करें बस और मेट्रो का सफर

एक अप्रैल से डेबिट कार्ड की तरह काम करने वाले कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह कार्ड मेट्रो और बस दोनों में काम करेगा

Bhasha

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी किया. यह कार्ड मेट्रो और बस दोनों में काम करेगा. मुख्यमंत्री ने इस कदम को ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ा कदम करार दिया.

इसी के साथ दिल्ली देश का पहला शहर बन गया जहां कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल होगा. इसे दिल्ली के अलग-अलग रूट पर चलने वाली 200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों के अलावा मेट्रो ट्रेनों में इस्तेमाल किया जा सकेगा.


इस खास मौके पर डीटीसी की एक बस में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कुछ दूर सफर भी किया. बाद में केजरीवाल ने कहा, ‘परिवहन क्षेत्र में यह बड़ा कदम है जिससे दिल्ली में लोगों को आसान यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.’

एक अप्रैल से सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में डेबिट कार्ड की तरह काम करने वाले इस मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. दिल्ली में फिलहाल 3,900 डीटीसी और 1,600 क्लस्टर बसें हैं. इस पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किए जाने के मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद थे.