view all

ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में फिर एक छात्र ने की सुसाइड की कोशिश

लड़के ने कहा है कि यह उसका पचासवां चैलेंज था. इसमें फेल हो जाने पर उसे खुद को मार देने के लिए कहा गया

FP Staff

इंदौर में सातवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने सुसाइड चैलेंज को पूरा करने के लिए अपने स्कूल बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदने की कोशिश की.

वो तो गनीमत रही कि ऐन मौके पर पीटी टीचर ने उसे रोक लिया.


बताया जा रहा है कि कि लड़का काफी वक्त से अपने पापा के फोन पर यह गेम खेलता था पर उसके माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं थी. ब्लू व्हेल गेम दुनियाभर में बेहद कुख्यात हो चुका है. इसे खेलते हुए दुनिया में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

हालांकि लड़का और उसके दोस्त बता रहे हैं कि वह ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था, पर पुलिस फिलहाल इस पर पूरी तरह यकीन नहीं कर रही है.

चैलेंज में फेल होने पर कहा गया सुसाइड करने को

द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लड़के के शरीर पर चाकू से कटने के 50 निशान नहीं हैं जो कि हर चैलेंज को पूरा होने के बाद बनाया जाता है. हर दिन एक चैलेंज को पूरा करने के बाद एक-एक निशान बना कर इन 50 निशानों से एक व्हेल की तस्वीर बन जाती है.

हालांकि लड़के ने कहा है कि यह उसका पचासवां चैलेंज था. इसमें फेल हो जाने पर उसे खुद को मार देने के लिए कहा गया.