view all

ईद के दिन भी कश्मीर में हुई हिंसा, सुरक्षाबलों-प्रदर्शनकारियों में झड़प

झड़प के मामले सोपोर, अनंतनाग, राजपुरा, शोपियां कस्बे और शहर के सफकदल इलाके में सामने आएं हैं.

FP Staff

देश भर में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. ईद की खास नमाज अदा करने के लिये लोग मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्रित हुए. लेकिन इस बीच कश्मीर में ईद के मौके पर कई जगह पत्थरबाजी और सुरक्षबलों व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं.

सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के मामले सोपोर, अनंतनाग, राजपुरा, शोपियां कस्बे और शहर के सफकदल इलाके में सामने आएं हैं. फिलहाल इन मुठभेड़ों में किसी के भी हताहत होने की खबरें नहीं हैं. अधिकारियों ने बताया कि हजरतबल मस्जिद में सबसे ज्यादा लोग 50,000 से अधिक लोगों ने नमाज अदा की. जबकि पुराने शहर की ईदगाह में करीब 40,000 लोगों ने नमाज अदा की.


वहीं अथॉरिटीज ने सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूख जैसे बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया है. एक अधिकारी ने कहा कि इनकी मौजूदगी (अलगाववादी नेता) ईद के मौके पर इक्ट्ठा हुई भीड़ में हिंसा फैला सकती है. वहीं जेकेएलएफ के चेयरमैन मोहम्मद यासिन मलिक को प्रीवेंटिव कस्टडी में ले लिया गया है और श्रीनगर में सेंट्रल जेल में रखा गया है.