view all

राहुल की सभा के बाहर बवाल, कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद अमेठी के एमएलसी दीपक सिंह पुलिस अधिकारियों से भिड़ गए

FP Staff

अमेठी के सलोन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जहां बैठक कर रहे थे, वहां बवाल की खबर है. कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद अमेठी के एमएलसी दीपक सिंह पुलिस अधिकारियों से भिड़ गए.

झड़प के बाद बीजेपी के एमएलए दल बहादुर कोरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के लोगों पर हमला कर दिया.


इससे पहले मकर संक्रांति के अवसर पर राहुल गांधी ने अमेठी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की और 'खिचड़ी दान' में हिस्सा लिया. पूजा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर एक साथ कई निशाने साधे. उन्होंने कहा, जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है, नरेंद्र मोदी जी की सरकार को एक साल लग जाते हैं.

राहुल ने कहा, यह मायने नहीं रखता कि यहां क्या हुआ, फूड पार्क बन कर रहेगा और मैं यह काम करके दिखाउंगा. हमारी सरकार बनते ही फूड पार्क बनेगा और किसानों के उत्पाद उचित दाम पर बिकने शुरू हो जाएंगे. मैं ऐसा करके दिखाउंगा.