view all

लालू-राबड़ी की वीआईपी सुविधा खत्म, बिना सुरक्षा जांच नहीं जा सकेंगे एयरपोर्ट

लालू दंपति को साल 2009 से पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से यह छूट मिली हुई थी

FP Staff

लालू परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दी जा रही स्पेशल सुविधा में कटौती की है.

केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने लालू यादव और राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में मिली छूट खत्म कर दी है. लालू दंपति को साल 2009 से पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से यह छूट मिली हुई थी. इसके तहत दोनों नेता बिना किसी सुरक्षा जांच के सीधे विमान पट्टी तक आते-जाते थे.

विमानन मंत्रालय के इस फैसले के बाद लालू यादव और राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से होकर गुजरना होगा.

विमानन मंत्रालय के इस फैसले को लालू फैमिली के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.