view all

CISCE ने स्कूलों से सुरक्षा उपायों का ब्योरा मांगा

सीआईएससीई ने संबद्ध स्कूलों को संदेश देकर उनसे सभी छात्रों की सुरक्षा का ब्योरा मांगा है

Bhasha

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने गुड़गांव के एक स्कूल में छात्र की निर्मम हत्या के मद्देनजर उससे संबद्ध सभी संस्थानों से सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सुरक्षा ऑडिट उपायों का ब्योरा मांगा है.

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव ग्रेरी एराथून ने स्कूलों को मंगलवार को भेजे संदेश में कहा कि स्कूलों में सभी छात्रों की सुरक्षा बहुत अहम है और परिषद के लिए चिंता का विषय है. स्कूल प्रमुखों से अनुरोध है कि वो अपने-अपने स्कूलों में इस सुरक्षा पहलू को प्राथमिकता दें.


संदेश में कहा गया है, ‘आपके स्कूल द्वारा फिलहाल अपनाए जा रहे सुरक्षा ऑडिट उपायों का कृपया ब्योरा दें. सूचना की तुरंत जरूरत है और इसे 16 सितंबर 2017 तक council@cisce.org पर मेल कर दें.’ पत्र को परिषद ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट भी कर दिया है.

पश्चिम बंगाल में ‘एसोसिएशन ऑफ हेड्स ऑफ आईसीएसई स्कूल्स’ के महासचिव नाबारुन डे ने कहा, ‘मैं सभी स्कूलों से अनुरोध करता हूं कि वो जो भी सुरक्षा उपायों को अपनाते हैं उनका ब्योरा 16 सितंबर तक परिषद को दे दें. स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा बेहद अहम है.’