view all

अफोर्डेबल हाउसिंग में बैंकों के लिए काफी संभावनाएं: सिबिल

पिछले पांच साल में अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में होम लोन की ग्रोथ 23 फीसदी रही

Bhasha

पिछले पांच साल में सस्ते घर खरीदने के लिए बड़े पैमाने पर लोन लिए गए हैं. लिहाजा इस दौरान अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में होम लोन की ग्रोथ 23 फीसदी रही.

क्रेडिट स्कोर सिबिल के मुताबिक, इस सेगमेंट में बैंकों को काफी फायदा होगा. इसके मुताबिक इस सेगमेंट में लोन डिफॉल्ट की आशंका एक फीसदी से भी कम है.


सिबिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले पांच साल में अफोर्डेबल सेगमेंट में होम लोन की ग्रोथ 23 फीसदी रही है.

क्या है अफोर्डेबल सेगमेंट?

इस सेगमेंट के मकानों के लिए 10 लाख रुपए से कम लोन लेना पड़ता है. इसके अनुसार 2016 में लगभग 7.5 लाख कर्जदारों को 30400 करोड़ रुपए का होम लोन दिया गया था.