view all

देखिए: जब चो रामास्वामी ने मोदी को 'मौत का सौदागर' कहकर की तारीफ

चो रामास्वामी की मौत पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट किए.

Pawas Kumar

चो रामास्वामी के नाम से मशहूर पत्रकार, संपादक, राजनीतिक विश्लेषक, अदाकार और जयललिता के करीबी सलाहकार श्रीनिवास अय्यर रामास्वामी का बुधवार को निधन हो गया.

संयोग की बात है कि चो रामास्वामी ने भी अपोलो अस्पताल में ही अंतिम सांस ली, जहां तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हुआ था. वह पॉलिटिकल मैगजीन 'तुगलक' के संस्थापक और संपादक थे.


चो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी करीबी माना जाता है. वह उन पहले पत्रकारों-राजनीतिक विश्लेषकों में थे, जिन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार माना था.

उनकी मौत पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ट्वीट किए. पीएम मोदी ने चो को एक बहुआयामी व्यक्तित्व, बुद्धिजीवी, महान राष्ट्रवादी और सबसे बढ़कर एक अच्छा मित्र बताया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने चो के साथ एक मजेदार किस्से को याद किया, जब अपने रीडर्स समिट में उन्होंने मोदी को 'मौत का सौदागर' कहकर लोगों से मिलवाया था.