view all

चीनी सेना की सिक्किम में घुसपैठ, दो भारतीय बंकरों को किया तबाह

भारतीय जवानों ने एलएसी पर मानव दीवार बनाकर चीनी सेना को और अंदर आने से रोका

FP Staff

चीन ने पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में घुसपैठ कर भारत-चीन सीमा पर निगरानी कर रहे भारतीय फौज को ललकारा है. चीनी सेना ने अपनी दादागीरी दिखाते हुए दो भारतीय पोस्ट को तबाह कर दिया है.

सिक्किम के डोका ला जनरल इलाके में चीनी सेना और भारतीय फौज के बीच पिछले दस दिनों से संघर्ष जारी है. सोमवार को सूत्रों के हवाले से चीनी सेना द्वारा कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले जत्थे को बीच में ही रोक देने की खबर आई.

भारतीय फौज ने कड़ाई दिखाते हुए चीनी सेना को और अंदर दाखिल होने से रोक दिया है. भारतीय जवानों ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर मानव दीवार बनाकर चीनी सेना को अंदर आने से रोका. कुछ जवानों ने इस पूरे घटना की तस्वीरें और वीडियो भी बनाई है.

डोका ला इलाके के लालटेन में बने भारतीय बंकरों को चीनी सेना ने तबाह कर दिया

बढ़ते तनाव के मद्देनजर बीते 20 जून को दोनों देशों के सीनियर आर्मी अफसरों ने फ्लैग मीटिंग की बावजूद इसके हालात में कोई सुधार नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब डोका ला इलाके में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की है.

नवंबर, 2008 में भी चीनी सेना ने यहां घुसपैठ कर भारतीय फौज के बनाए कुछ बंकरों को नष्ट कर दिया था.