view all

चीनी सैनिकों ने फिर की भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत, जवानों ने दिया माकूल जवाब

पूरा मामला एलएसी का है जहां 10 दिन पहले चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए

FP Staff

भारत और चीन के बीच डोकलाम के बाद एक बार फिर तनाव की स्थिति बन सकती है. एएनआई के सूत्रों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिक भारतीय सीमा को पार कर गए और इलाके में घुस आए. हालांकि भारतीय सैनिकों की आपत्ति के बाद वह वापस चले गए.

पूरा मामला एलएसी का है जहां 10 दिन पहले चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए. अभी हालही में भारत और चीन के बीच डोकलाम मुद्दे पर गरमागरमी कम हुई थी लेकिन चीनी सैनिकों के भारतीय सीमा में इस तरह घुसने से एक बार फिर संघर्ष की स्थिति बनती दिख रही है.


यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की हो. अगस्त में चीनी सैनिकों ने उत्तराखंड में भी घुसपैठ की थी. उस वक्त इस रिपोर्ट को बड़े अधिकारियों को भेजा गया था. उस वक्त भी आईटीबीपी के जवानों ने चीनी सैनिकों को भारतीय सीमा से खदेड़ा था. केवल अगस्त में ही चीनी सेना तीन बार भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत कर चुकी

है.