view all

इस चीनी सैनिक को अपने बेटे के लिए चाहिए भारत सरकार की नौकरी

वांग शी नाम का एक युद्धबंदी जेल से छूटने के बाद अपने वतन यानी चीन वापस नहीं गए

FP Staff

भारत और चीन भले ही सिक्किम सीमा पर तनाव में उलझे हों लेकिन इस बीच चीन का एक सैनिक है जो मध्य प्रदेश में एक घर को लेकर चिंतित है और वह अपने बेटे के लिए एक सरकारी नौकरी चाहता है.

जनवरी 1963 में भारत चीन युद्ध के दौरान वांग शी नाम का एक युद्धबंदी पकड़ा गया था. अपने पकड़े जाने के बाद शी ने छह साल तक उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान की जेलों में वक्त बिताया. अंत में 1969 में उसे जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से छूटने के बाद शी अपने वतन यानी चीन वापस नहीं गए. वह पूरी तरह मध्य प्रदेश के बालाघाट में ही रहने लगे.


तभी से शी बालाघाट जिले के अंतर्गत तिरोरी गांव में रह रहे हैं. 1975 में शी ने स्थानीय महिला सुनीता से शादी कर ली और उनके दो बेटी और एक बेटा है. अब वह चाहते हैं कि उनके बेटे को एक सरकारी नौकरी मिल जाए.

शी पिछले साल चर्चा में तब आए जब उन्होंने भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए आवेदन किया था. इसी के तहत उन्हें चीन में अपने गांव जाने की भी इजाजत मिली थी और उन्हें मल्टीपल वीजा जारी किया गया था.

अब शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत एक घर चाहते हैं. इसके लिए वह जिले के अधिकारियों से मुलाकात भी कर चुके हैं.

(साभार- न्यूज18)