view all

चीनी अरबपति रिचर्ड लियू पर छात्रा ने लगाया रेप का आरोप

jd.com चीन में अलीबाबा के बाद दूसरी सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी है, लियु की गिरफ्तारी के बाद इस कंपनी के शेयर्स में 15 फिसदी की गिरावट दर्ज हुई है

FP Staff

न्यू यॉर्क के मिनेसोटा विश्वविद्यालय की 21 वर्षीय छात्रा ने चीनी अरबपति रिचर्ड लियू पर बिना मंजूरी के यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा के मुताबिक लियू ने मिनियोपोलिस में उसके आवास पर यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया था. छात्रा ने आधी रात को अपने दोस्त को वी चेट पर मैसेज भेज कर यह खुलासा किया.

उसने 31 अगस्त को अपने दोस्त को चाइनीज भाषा में मैसेज भेजा, जिसमे लिखा, 'मैं तैयार नहीं थी.' उसने अपने दोस्त को लिखा कि वो अगले दिन बचने के लिए रास्ता सोचेगी. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक छात्रा ने अपने दोस्त को पुलिस को बताने के लिए मना किया.


मैसेज में लियू का जिक्र करते हुए छात्रा ने लिखा, 'वह इसे दबा देगा, आप उसकी ताकत को कम कर के न देखें.' इस खुलासे के बाद चीनी ई-कॉमर्स में बड़ा नाम और jd.com के संयोजक लियू को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उन्हें बिना कोई आरोप के छोड़ दिया गया. लियू ने अपने वकील के जरिए कोई भी गलत काम करने का खंडन किया है. इसके बाद लियु वापस चीन लौट गए.

लियु के वकील ने कहा कि वह मिनियोपोलिस पुलिस को जांच में सहयोग करेंगे. इसी के साथ उन्होंने लियु पर लगे तमाम आरोपों को निराधार बताया है. वहीं छात्रा का प्रतिनिधित्व करने वाली लॉ फर्मों ने बताया कि उनके क्लाइंट ने पुलिस के साथ 'पूरा सहयोग किया है.'

jd.com चीन में अलीबाबा के बाद दूसरी सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी है. लियु की गिरफ्तारी के बाद इस कंपनी के शेयर्स में 15 फिसदी की गिरावट दर्ज हुई है.