view all

चीन की दादागीरी: अरुणाचल में 6 जगहों के नाम बदल दिए

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से बौखलाए चीन ने उठाया यह कदम

FP Staff

भारत और चीन के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है. कुछ दिनों पहले दलाई लामा के अरुणाचल जाने पर चीन ने ऐतराज जताया था.

यह भी पढ़ें दलाई लामा की अरूणाचल यात्रा से चीन खफा


हालांकि चीन की नाराजगी पर भारत ने कोई ध्यान नहीं दिया. चीन की हालिया हरकत से यह लगता है कि वह भारत को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता.

क्या किया है चीन ने?

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के छह जगहों के नाम बदल दिए हैं. इससे हालात और नाजुक हो गए हैं. वहां की मीडिया ने कहा कि चीन के इस कदम का मकसद चीन के दावे का दोहराना है.

चीन इस राज्य को ‘दक्षिण तिब्बत’ कहता है. जबकि भारत का कहना है कि विवादित क्षेत्र अक्सई चिन क्षेत्र है, जिसे चीन ने वर्ष 1962 के युद्ध में कब्जा लिया था.

14 अप्रैल को नाम बदलने का किया था ऐलान

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने 14 अप्रैल को ऐलान किया था कि सरकार ने छह जगहों के नाम बदल दिए हैं. चीन ने चीनी, तिब्बती और रोमन वर्णों में इन जगहों का नाम बदला है.

जिन छह स्थानों के नाम वोग्यैनलिंग, मिला री, कोईदेंगारबो री, मेनकुका, बूमो ला और नमकापब री हैं.