view all

तमिलनाडु: पलानीस्वामी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया, मुआवजे का भी आश्वासन दिया

मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दौरे के बाद राज्य में आई बाढ़ से हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने का आश्वासन दिया

Bhasha

रविवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया. दरअसल बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वजह से तमिलनाडू को कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इसके कारण हजारों लोग बेघर हो गइ हैं और फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.

मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दौरे के बाद राज्य में आई बाढ़ से हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने इस आपदा के कारण बेघर हुए लोगों को पक्के मकान देने का भरोसा भी दिलाया है.


दरअसल कृष्णराजासागर जैसे कर्नाटक के जलाशयों से लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण मेत्तुर और भवानीसागर समेत कई बांधों से बहुत अधिक मात्रा में पानी निकल रहा है. इसकी वजह से कई गांव जलमग्रन हो गए हैं. सुत्रों के मुताबिक कावेरी नदी के किनारे बड़े इलाके में फैली फसलें भी डूब गई हैं.

इरोड जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत की थी. इस दौरान  पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार फसलों के नुकसान के अनुपात में मुआवजा देगी.